वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जो प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

#2. मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान):

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

इंग्लैंड के सरजमीं पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वे अब तक कुल 6 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें एक मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।

इस टूर्नामेंट में मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्होंने सभी मैचों में विकेट भी हासिल किए हैं। आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट भी चटकाए थे लेकिन उस मुकाबले में बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2019 के लिए घोषित प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया था। वे इस टूर्नामेंट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 14.60 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links