#1. जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड):
वेस्टइंडीज मूल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की ओर से आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 वनडे मैच खेले थे और 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए इंग्लैंड ने उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला टीम के लिए वरदान साबित हो रहा है। जोफ्रा आर्चर ने मात्र एक मैच छोड़कर सभी मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं। वे अब तक 6 मैचों में 17.93 की औसत से 15 विकेट चटका चुके हैं।
Edited by Naveen Sharma