मिचेल स्टार्क का अपने पहले 5 ओवर में 50 रन देना
मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में जैसे ही जॉनी बेयरस्टो को आउट किया वैसे ही उन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (27) लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया लेकिन उनका ये रिकॉर्ड सेमीफाइनल में टीम को जीत नहीं दिला सका।
223 रनों को डिफेंड करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जब मैदान में उतरी तब फैंस को लग रहा था कि एक बार फिर मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर देखने को मिलेगा लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के स्टार्क बेबस नज़र आए।
स्टार्क ने अपने पहले 5 ओवर में 50 रन दे दिए और केवल एक विकेट हासिल किया। शुरूआती ओवर में विकेट न मिलना भी ऑस्टेलिया की हार का प्रमुख कारण रहा। इस मैच में स्टार्क ने कुल 9 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 70 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट हासिल किया।
Edited by मयंक मेहता