#3 जोफ्रा आर्चर भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते है
जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड ने काफी जद्दोजहद के बाद अपनी विश्व कप की टीम मे शामिल किया था। आर्चर ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचो में 16 विकेट चटकाए हैं।
जोफ्रा के पास अधिक गति है तथा उनकी लम्बाई भी अच्छी है, जिससे उन्हें अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक उछाल मिलता है। अधिक उछाल किसी भी बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकता है। आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो नयी गेंद तथा पुरानी गेंद के साथ भी अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों को आर्चर के सामने संभलकर खेलना होगा क्योंकि आर्चर अगर नयी गेंद से विकेट झटकने में सफल रहे तो भारतीय मध्यक्रम दवाब में आ जायेगा। जो कि भारत के नजरिये से मध्यक्रम के प्रदर्शन को देखते हुए अच्छा नहीं होगा ।