#2 अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संघर्ष
किसी भी टीम के लिए मैच जीतने के लिए उसका आखिरी के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में ही अगर आपने आखिरी के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है तो आप मैच जीतने के काफी करीब पहुंच जाते हैं।
बात करें न्यूजीलैंड की तो फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम ओवरों में ना तो अच्छी बल्लेबाजी कर सकी और ना ही अच्छी गेंदबाजी। न्यूजीलैंड ने 40 ओवरों में 179 रन बना लिए थे और उसके पास नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे बड़े बल्लेबाज थे लेकिन वह अपने आखिर के 10 ओवरों में 62 आखिरी बना सकी।
आखिर के 3 ओवर में इंग्लैंड को 34 रनों की जरूरत थी और इन तीनों ओवरों में दो ओवर उसके प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के थे लेकिन न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को रोकने में नाकामयाब रही और मैच टाई हो गया।
उसके बाद दोनों के बीच खेला गया सुपर ओवर भी टाई हो गया और अंत में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर हार का सामना करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।