# 3 मिचेल स्टार्क:
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस समय विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है। अक्सर चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में वो अन्दर बाहर होते रहते है इसलिए उनका फॉर्म भी लगातार नहीं रहता है। लेकिन भारतीय टीम को उनकी काबिलियत को कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए।
पिछले कुछ समय में हमने देखा है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज अक्सर बाएं हाथ के सिमर के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाते। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी बाएं हाथ के सिमर के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखे गये। भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को नई गेंद के साथ मिचेल स्टार्क से सतर्क रहने की जरुरत है।
मिचेल स्टार्क अपने वनडे करियर में 77 मैच खेल चुके है, जिसमें 4.95 की इकॉनमी और 21.11 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 151 विकेट ले चुके है। वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है।