# 2 डेविड वॉर्नर:
हाल ही में बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन काटकर लौटे डेविड वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते है। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज है जो पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर टूट पड़ते है और उन्हें संभलने का मौका भी नहीं देते। स्पिन गेंदबाजों को भी वो भली भांति खेल सकते है।
भारतीय टीम के खिलाफ डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड तीनों फोर्मेट में शानदार है। भारतीय टीम के खिलाफ वे 15 मैचों में 45.43 की औसत से 636 रन बना चुके है, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है। डेविड वॉर्नर भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में भारतीय टीम को उनसे सतर्क रहने की जरुरत है।
डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट में 108 मैच खेल चुके है, जिनकी 106 पारियों में उन्होंने 43.48 की औसत से 4435 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किये।