#5 केन विलियमसन
केन विलियमसन ने पिछले वर्ल्ड कप से लेकर अब तक कई ऊंचाइयों को छुआ है। वो एक ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जो किसी भी फ़ॉर्मेट में शानदार खेल दिखाना जानते हैं। वो आज कीवी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। ग़ैर अंग्रेज़ी खिलाड़ियों में विलियमसन ने 2015 के वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 80 की औसत से 640 रन अपने नाम किए हैं।
उन्होंने ओवल मैदान में 93 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 398 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद साउथैंप्टन में उन्होंने 118 रन बनाए थे और इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 303 रन के लक्ष्य को आसानी से पार किया था। 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उन्होंने एक मैच में 97 रन बनाए थे। तकनीक के मामले में वो बेहतरीन है और आने वाले वर्ल्ड कप में वो सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं।
लेखक- ब्रोकन क्रिकेट
अनुवादक- शारिक़ुल होदा