आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने से पहले किसी भी फैंस को ये उम्मीद नहीं थी कि ये खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में ऐसा प्रदर्शन करेंगे।
इन खिलाड़ियों ने केवल बल्ले से बल्कि गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया। इनके प्रदर्शन के बदौलत टीम ने कई बड़े मुकाबलों में जीत हासिल की। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।
#5 रसी वैन डर डुसेन
वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका इस बार वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लीग स्टेज में हुए मुकाबलों में अफ्रीकी टीम 9 में से केवल 3 मुकाबले जीत पाई जबकि 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से रसी वैन डर डुसेन ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रसी वैन डर डुसेन ने इसी साल वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऐसे में किसी भी फैंस को उनसे ज्यादा उम्मीदे नहीं थी।
लेकिन रसी वैन डर डुसेन ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। डुसेन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 67* रनों की शानदार पारी खेली। डुसेन ने वर्ल्ड कप 2019 की 6 इनिंग में 311 रन बनाए और अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं