#2 मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जब फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किए गए तो लगा कि उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुमकिन भी होगा या नहीं।
हालांकि वर्ल्ड कप से पहले मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट हो गए और अपनी गेंदों से कहर बरपा रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मुकाबले खेले हैं और 26 विकेट लिए हैं। स्टार्क ने दो बार 5-5 और दो बार 4-4 विकेट अपने नाम किए है।
इसके अलावा मिचेल स्टार्क एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने से बस एक कदम दूर हैं। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। मैक्ग्रा ने साल 2007 में वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे। स्टार्क, मैक्ग्रा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ने से वह केवल एक विकेट और दूर हैं।