#1 शाकिब अल हसन
वर्ल्ड कप 2019 में अगर किसी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को लंबे समय तक याद रखा जाएगा तो वह कोई नहीं बल्कि शाकिब अल हसन हैं। इस वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन ने 86.57 की धमाकेदार औसत से न केवल 606 रन बनाए बल्कि 11 विकेट भी अपने नाम किए।
शाकिब ने वर्ल्ड कप 2019 में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है। शाकिब की शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई। शाकिब के अलावा मुशफिकुर रहीम ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।
शाकिब अल हसन की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वर्ल्ड कप 2019 के मैन ऑफ द सीरीज़ बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं।
Edited by मयंक मेहता