वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में 100 से भी कम दिनों का समय बचा है। विश्वकप का 12वां सत्र इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा जिसमें दस टीमें हिस्सा लेंगी । इस विश्वकप में सभी टीमों की जोरदार तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि सभी टीम इस बार विश्वकप जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी ।
सभी टीमों के लिए सबसे बड़ा बोनस उनके ऑलराउंडर हैं क्योंकि उनकी मौजूदी से टीम को हमेशा से एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ का फायदा मिलता हैं । तो ऐसे में टीम को एक अच्छा ऑलराउंडर मिलना किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता। इस विश्वकप में छह ऐसे ऑलराउंडरर्स हैं जो इस बार कमाल दिखा सकते हैं:
#6 जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के कप्तान और ऑलराउंडर जेसन होल्डर टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं । उनकी मौजूदगी से टीम को काफी फायदा मिलता हैं और वे एक अच्छे गेंदबाज़ होने के साथ-साथ एक अच्छे निचले क्रम बल्लेबाज़ भी हैं । टीम में आंद्रे रसेल और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे ऑलराउंडर का होना भी वेस्टइंडीज के लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं ।
जेसन होल्डर वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 87 वनडे मैचों में 5.56 की इकॉनमी से 117 विकेट लिए है वही बल्ले से उन्होंने 26.22 की औसत से 1442 रन बनाए हैं जिसमे नौ अर्धशतक शामिल हैं ।
#5 थिसारा परेरा
श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा इस विश्वकप में श्रीलंका के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं । उनका टीम होना विरोधी टीम के लिए एक चिंता का सबसे बड़ा विषय हैं । वह निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलना का दम रखते हैं साथ ही वे डेथ ओवरर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बटौरते हैं । वही गेंदबाजी में अपनी स्विंग से अच्छे—अच्छे बल्लेबाजो के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं । उनके वनडे करियर कि बात की जाए तो उन्होंने अबतक 148 मैचों में 5.88 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए है वही बल्ले से उन्होंने 21.12 की औसत से 2091 रन बनाए हैं जिसमें दस अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं । उनके हालिया फॉर्म और प्रर्दशन को देखते हुए श्रीलंका उनसे इस विश्वकप में भी ऐसे ही प्रर्दशन की उम्मीद करेगी ।