वर्ल्ड कप 2019, चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया - मैच हाइलाइट्स और रिपोर्ट

Enter caption

ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (0) और हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (0) के विकेट 5 के स्कोर तक दूसरे ओवर में ही गंवा दिए थे। यहां से रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने पावरप्ले के समाप्त होने तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37-2 था। दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसे 56 के स्कोर पर एडम जैम्पा ने शाहिदी (18) को आउट करके तोड़ा। इसके बाद 20वें और 21वें में अफगानिस्तान को दो बड़े झटके लगे, रहमत (43) और मोहम्मद नबी के महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। टीम ने 77 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे और 26वें ओवर में अफगानिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार किया।

यहां से कप्तान गुलबदीन नैब (31) और नजीबुल्लाह जादरान (51) ने 83 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। मार्कस स्टोइनिस ने 34वें ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई। अगले ही ओवर में पैट कमिंस ने दवलत जादरन (4) को आउट कर आठवां झटका दिया। अंत में राशिद खान (11 गेंदों में 27 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार लेकर गए। 204 के स्कोर पर उन्हें जैम्पा ने आउट किया। 207 के स्कोर पर पैट कमिंस ने मुजीब (13) को आउट कर अफगानिस्तान की पारी को समेटा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। मार्कस स्टोनिस को दो विकेट, तो मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

208 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उनके सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवरों में 96 रन जोड़े। इसी स्कोर पर अफगानिस्तान के कप्तान ने कंगारू कप्तान का विकेट झटकाया। फिंच ने आउट होने से पहले 66 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। फिंच के आउट होने के बाद वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। इस बीच 23वें ओवर मे 74वीं गेंद पर वापसी के बाद अपना पहला अर्धशतक लगाया। हालांकि ख्वाजा 15 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने 49 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब लेकर गए, लेकिन 205 के स्कोर पर स्मिथ 18 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में वॉर्नर 89 और ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान गुलबदीन नैब, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान: 207 (नजीबुल्लाह जादरान 51, पैट कमिंस 3/40)

ऑस्ट्रेलिया: 209-3 (डेविड वॉर्नर 89*, गुलबदीन नैब 1/32)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता