ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 38.2 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर को उनकी 89 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भी 66 रनों की पारी खेली।आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत में खास योगदान देने वाले डेविड वॉर्नर की पारी पर किसने क्या कहा:पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा 'ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, डेविड वॉर्नर ने इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। न्यूजीलैंड ने भी श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया। अब तक 4 एकतरफा मुकाबले हो चुके हैं।'Comprehensive win for Australia, David Warner showing tremendous determination & intensity. New Zealand very clinical as well, beating Sri Lanka comprehensively. 4 one sided matches so far, & 4 days remain before India play their first match. Are you excited for the 5th ?— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 1, 2019संजय मांजरेकर ने लिखा ' विराट कोहली और डेविड वॉर्नर दोनों ही उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में एक बात कॉमन है और वो है बल्लेबाजी करते वक्त इनका जज्बा। सामने कोई भी टीम खेल रही हो, हर मैच में इनका जज्बा अलग ही होता है'।Both are such terrific players - Warner and Virat.. and the one common quality that really comes through when they are batting is the intensity. Always 100%. No matter the opposition, the stage.— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 1, 2019एक यूजर ने लिखा कि डेविड वॉर्नर की दर्शकों ने हूटिंग की जो कि सही नहीं है। इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस को पता होना चाहिए कि वॉर्नर ने जो गलती की थी उसकी सजा उन्हें मिल चुकी है।David Warner booed by crowd as he bats for Australia in #AFGvAUS match of #CWC19 . This is sad.Cricket fans of England should understand that Warner got punishment for his misdeed. pic.twitter.com/d0L25begOX— Shraddha singh (@shraddha_singh7) June 1, 2019एक यूजर ने लिखा कि बैन के बाद डेविड वॉर्नर की जबरदस्त वापसी। पहले मैच में ही 89 रनों की शानदार पारी।#DavidWarner is back and he smashed 89* in his first match✌✌#WCWS2019— NAMAN....... (@NamanSinghania_) June 1, 2019एक यूजर ने तस्वीरों के माध्यम से वॉर्नर की वापसी को कुछ इस तरह बयां किया:David Warner on his international Comeback #CWC19 pic.twitter.com/3pPnOt4GNv— Hit wicket (@sukhiaatma69) June 1, 2019एक अन्य यूजर ने भी वॉर्नर और स्मिथ को लेकर कुछ इस तरह का ट्वीट किया।The current form of #SteveSmith and #DavidWarner say's - pic.twitter.com/MJ7sTv35yc— Yashwant Biradar (@S1thYashwant) May 25, 2019पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि वॉर्नर और स्मिथ को हम इस वर्ल्ड कप में एक साथ खेलते हुए काफी बार देखने जा रहे हैं।Warner and Smith together. Guess we are going to see them batting together a lot this World Cup. The past well and truly behind them #AUSvAFG— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 1, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं