World Cup 2019, AUS vs SA: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Ankit
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप का 45वां मैच गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मुकाबला विश्व कप के लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा। शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान पक्का करना चाहेगी।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए यह विश्व कप बेहद बुरा रहा है। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। कप्तान फाफ डू प्लेसी बल्ले और कप्तानी में प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अभियान का अंत जीत से करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कहाँ खेला जायेगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इस विश्व कप में, ओल्ड ट्रैफर्ड का औसत स्कोर 323 रन है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

यह भी पढ़ें:अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बहरेन्डोर्फ, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, एडेन मार्करम,जे पी डुमिनी, एंडिले फेहलकुवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और ड्वेन प्रिटोरियस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता