वर्ल्ड कप 2019, 26वां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया, डेविड वॉर्नर ने जड़ा बेहतरीन शतक- हाइलाइट्स और रिपोर्ट 

Enter caption

ट्रेंटब्रिज में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 381-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश कोकी टीम 333-8 का स्कोर ही बना पाई। डेविड वॉर्नर की बेहतरीन शतकीय (166) पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों ही टीमों में कई बदलाव हुए। ऑस्ट्रेलिया में केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ और शॉन मार्श की जगह नाथन कुल्टर-नाइल, एडम जैम्पा और मार्कस स्टोइनिस को मौका मिला। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम में मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हौसेन की जगह रूबेल हौसेन और शब्बीर रहमान को शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलिया को उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 20.5 ओवर में 121 रनों की साझेदारी की। 121 के स्कोर पर पार्ट टाइमर सौम्य सरकार ने फिंच (53) को आउट किया। वॉर्नर ने लेकिन एक छोर संभाले रखा और उस्मान ख्वाजा के साथ (192 रन) शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गए। वॉर्नर ने इस बीच 110 गेंदों में इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया। दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा ने भी फॉर्म में वापसी की और इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक लगाया। 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 250-1 था।

दोनों ही बल्लेबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरू किया और 44वें ओवर में टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इस बीच वॉर्नर ने भी 139 गेंद में 150 रन पूरे किए और वर्ल्ड कप इतिहास में 150 से ऊपर का स्कोर एक से ज्यादा बार बनाने वाले वो पहले खिलाड़ी बने। अंत में वॉर्नर (147 गेंदों में 166रन) इस वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर 45वें ओवर में आउट हुए। वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरु कर दिए 10 गेंदों में 32 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार ओवरों में मैक्सवेल, ख्वाजा (89) और स्मिथ (1) के विकेट गंवाए। 49 ओवर के बाद टीम का स्कोर 368-5 था और तेज बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। आखिरी ओवर खेलने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 रन बनाए और स्कोर 380 के पार पहुंचाया।स्टोइनिस (17) और एलेक्स कैरी (11) नाबाद थे। अंतिम 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो मुस्ताफिजुर रहमान ने भी एक विकेट हासिल किया।

382 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने चौथे ही ओवर में 23 के स्कोर पर सौम्य सरकार का विकेट रनआउट के रूप में गंवा दिया। इसके बाद तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार लेकर गए। हालांकि शाकिब (41) के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। तमीम इकबाल ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली (74 गेंद में 62 रन), लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा, जिससे रनरेट काफी बढ़ गया। लिटन दास भी 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

अंत में मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह ने जरूर शतकीय (127) साझेदारी की, जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। हालांकि जरूरी रनरेट इतना ज्यादा था कि इन दोनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने सिर्फ हार के अंतर को जरूर कम किया। नाथन कुल्टर-नाइल ने 46वें ओवर की लगातार गेंदों पर महदुल्लाह (69) और सब्बीर रहमान (0) को आउट कर बांग्लादेश को करारे झटके दिए। मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, उनकी पारी की वजह से ही टीम ने 331-7 के स्कोर तक पहुंच पाई। रहीम 102 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर-नाइल, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो और एडम जैम्पा ने एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया: 381-5 (डेविड वॉर्नर- 166, सौम्य सरकार- 3/58)

बांग्लादेश: 333-8 (मुशफिकुर रहीम- 102*, मार्कस स्टोइनिस-2/55)

मैच हाईलाइट

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता