एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 1992 के बाद पहली बार इंग्लैंड फाइनल में पहुंची है। क्रिस वोक्स को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को जगह दी गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 14 के स्कोर तक आरोन फिंच (0), डेविड वॉर्नर (9) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने मिलकर 103 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। एलेक्स को पारी की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मुंह पर लग गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने 70 गेंदों में 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आदिल रशीद ने एक ओवर में कैरी और स्टोइनिस (0) का विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया और स्कोर 118-5 कर दिया।
स्मिथ ने इस बीच में 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल ने जरूर 22 रनों की छोटी पारी खेली, लेकिन एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए और पूरा दबाव स्मिथ के ऊपर आ गया। स्मिथ ने समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के पार लेकर गए। 48वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ (118 गेंद में 85 रन) 217 के स्कोर पर रनआउट हो गए। अगली गेंद पर वोक्स ने मिचेल स्टार्क (29) का विकेट लिया। 49वें ओवर में 223 के स्कोर पर वुड ने बेहरडॉर्फ के रूप में आखिरी विकेट लिया।
इंग्लैंड अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है, तो वो 1992 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंच जाएंगे। उनके लिए क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 3-3 और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट हासिल किए।
224 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो पहले विकेट के रूप में 34 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि जेसन रॉय ने तूफानी अर्धशतक जड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। रॉय ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंपायर के गलत फैसले के कारण वो अपने शतक से चूक गए। अंत में जो रूट (49*) और कप्तान इयोन मॉर्गन (45*) ने नाबाद रहते हुए 32.1 ओवरों में टीम को 8 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई।
अब फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में मुकाबाला होगा और एक बात तय है कि इस बार नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 223 (स्टीव स्मिथ- 86, एलेक्स कैरी- 46, क्रिस वोक्स- 3/20)
इंग्लैंड: 226-2 (जेसन रॉय- 85, जो रूट- 49*)
मैच हाईलाइट
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं