ENG vs BAN, Head to Head: एक-दूसरे के खिलाफ हार और जीत के आंकड़े - World Cup 2019

Ankit
Enter caption

विश्व कप का 12वां मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कार्डिफ में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उन्हें जीत मिली है जबकि एक मे उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भी अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमे एक मे उन्हें जीत व एक में हार का सामना करना पड़ा है।

बांग्लादेश ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ राह उतनी आसान नहीं होगी। शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर और रूट ने पिछले मैच में शतक लगाया था। इसके अलावा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के सामने जोफ्रा आर्चर की चुनौती भी रहेगी।

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मैचों और वर्ल्ड कप में हुए हेड टू हेड मुकाबलों में हार और जीत के आंकड़ों के बारे में हम यहां बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:ENG vs BAN, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

दोनों टीमों के बीच हुए वन-डे मैचों के आंकड़े

कुल मैच खेले गए:20

इंग्लैंड ने जीते:16

बांग्लादेश ने जीते:4

परिणाम नहीं निकला:0

वर्ल्ड कप के आंकड़े

कुल मैच:3

इंग्लैंड ने जीता:1

बांग्लादेश ने जीता:2

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था, जिसके बाद इंग्लैंड पहले दौर से बाहर हो गई थी। हालांकि इस बार परिस्थितियां अलग हैं। इस बार इंग्लिश टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार है और निश्चित ही अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी।

मैच की भविष्यवाणी: इंग्लैंड की टीम जीत हासिल कर सकती है, हालांकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं आंका जा सकता।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links