ENG vs BAN, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

Ankit
Eवेज

विश्व कप का 12वां मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कार्डिफ में खेला जाएगा। इंग्लैंड को पिछले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है जबकि बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड से नजदीकी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इंग्लैंड इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है। टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ियों की भरमार है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाए थे। रूट, बटलर और इयोन मॉर्गन के कारण इंग्लैंड का मध्यक्रम मजबूत नजर आ रहा है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है। जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।

मशरेफ मोर्तजा की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम को भले ही पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो मगर उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम के अनुभवी खिलाड़ियों ने फिर से दम दिखाया है। शाकिब अल हसन की लय में लौटने से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। बांग्लादेश ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था,जिसके बाद इंग्लैंड की टीम विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गयी थी। निश्चित ही वह अपने दिन पर किसी भी बड़ी टीम का शिकार कर सकती है।

यह भी पढें: एबी डीविलियर्स को दोबारा मौका नहीं देने का निर्णय सिद्धांतों पर आधारित है- सीएसए

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम,मोहम्मद मिथुन,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।

फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :

Ent

विकेटकीपर: जोस बटलर और मुश्फिकुर रहीम दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा। इनके अलावा जॉनी बेयरस्टो पर भी दांव लगाया जा सकता है।

बल्लेबाज: सौम्य सरकार,जेसन रॉय और जो रूट उपयुक्त विकल्प हैं, इनका मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। जो रूट ने पिछले मैच में शतक जड़ा था।

ऑलराउंडर:निश्चित ही शाकिब अल हसन और मोइन अली फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले क्रिस वोक्स का चयन भी सही रहेगा। वहीं बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफ़ुद्दीन उपयोगी हो सकते हैं।

कप्तान-जो रूट, उपकप्तान-जेसन रॉय

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications