वर्ल्ड कप 2019 का 41वां मैच मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड का ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी चाहेगी कि ये मैच जीतकर वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 3 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां खेला जायेगा?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
रिवरसाइड ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पर काफी रन बनते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद/मोइन अली।
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी/इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।