चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 41वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 120 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड की इस जीत के साथ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है और वो भी लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड टीम ने 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला और न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी की जगह टिम साउथी और मैट हेनरी को मौका मिला। जॉनी बेयरस्टो ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने पहले विकेट के लिए जेसन रॉय (66) के साथ 123 रनों की साझेदारी की, फिर जो रूट (24) के साथ 71 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गए। बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। जो रूट एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं।
हालांकि न्यूजीलैंड ने मैच में जबरदस्त वापसी की और कम समय में बेयरस्टो और जोस बटलर के विकेट लेकर रनों की गति को कम करा। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 241-4 था। 42वें की आखिरी गेंद पर स्टोक्स भी 11 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने एक छोर संभालते हुए 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और वो 47वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। अंतिम कुछ ओवरों में आदिल रशीद और लियम प्लंकेट ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। रशीद आखिरी ओवर में (11 गेंद में 16 रन) रन बनाकर आउट हुए। आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 64 रन ही बनाए। प्लेंकेट 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए, तो टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।
306 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मार्टिन गप्टिल (8), कप्तान केन विलियमसन (27) और रॉस टेलर (28) जैसे दिग्गज बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टॉम लाथम ने जरूर एक छोर संभालकर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 164 के स्कोेर पर लाथम (65 गेंद में 57 रन) के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड की उम्मीद भी खत्म हो गई।
हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम न्यूजीलैंड ही होने वाली है और कोई चमत्कार ही उन्हें बाहर कर सकता है। इंग्लैंड के 305-8 के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 305- 8 (जॉनी बेयरस्टो- 106, मैट हेनरी- 2/54)
न्यूजीलैंड: 186 (टॉम लाथम- 57, मार्क वुड- 3/34)
मैच हाईलाइट
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं