वर्ल्ड कप 2019, पहला मैच: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया - मैच हाइलाइट्स और रिपोर्ट

Enter caption

इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 104 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना सकी। बेन स्टोक्स को उनकी 89 रनों की शानदार पारी और साथ ही दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इमरान ताहिर को पहला ओवर देकर सबको हैरान कर दिया। ताहिर ने भी उन्हें निराश नहीं किया और दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद जेसन रॉय (54) और जो रुट (51) ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। इंग्लैंड ने 17 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।

हालाँकि 19वें ओवर में रॉय और 20वें ओवर में रुट को आउट करके दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (57) ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। दोनों बल्लेबाजों ने 35वें ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचाया। 37वें ओवर में 217 के स्कोर पर मॉर्गन को आउट करके दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी सफलता हासिल की और उसके बाद 42वें ओवर में 247 के स्कोर पर जोस बटलर (18) के भी आउट होने से इंग्लैंड को झटका लगा।

44वें ओवर में मोईन अली (3) भी ज्यादा योगदान दिए बिना आउट हो गए। 48वें ओवर में क्रिस वोक्स (13) भी 285 के स्कोर पर चलते बने। बेन स्टोक्स ने 79 गेंदों में 89 रनों की शानदार खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाया। 49वें ओवर में उनके आउट होने से इंग्लैंड को आठवां झटका लगा। आखिरी ओवर में 11 रन बने और इंग्लैंड की पारी 311/8 के स्कोर पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने आखिरी 10 ओवर में 76 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने तीन और कगिसो रबाडा एवं इमरान ताहिर ने दो-दो एवं एंडीले फेलुकवायो ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में हाशिम अमला रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर एडेन मार्कराम (11) और दसवें ओवर में 44 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी भी आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक ने तीसरे विकेट के लिए रसी वैन डर डुसेन के साथ 85 रन जोड़े, लेकिन 23वें ओवर में डी कॉक 68 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।

दक्षिण अफ्रीका की पारी सिर्फ 39.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई। रसी वैन डर डुसेन ने 50 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन उसके बाद बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जेपी डुमिनी 8, ड्वेन प्रिटोरियस 1, रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने वाले हाशिम अमला 13, एंडीले फेलुकवायो 24, कगिसो रबाडा 11 और इमरान ताहिर खाता खोले बिना आउट हुए। लुंगी एनगीडी 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने तीन, बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट ने दो-दो एवं आदिल रशीद और मोईन और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड का अगला मुकाबला 3 जून को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 2 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 311/8 (बेन स्टोक्स 89, इयोन मॉर्गन 57, जेसन रॉय 54, जो रुट 51, लुंगी एनगीडी 3/66)

दक्षिण अफ्रीका: 207 (क्विंटन डी कॉक 68, जोफ्रा आर्चर 3/27)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़