वर्ल्ड कप 2019, 27वां मैच: श्रीलंका ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराकर किया बड़ा उलटफेर, लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी- हाइलाइट्स और रिपोर्ट

लसिथ मलिंगा विकेट लेने के बाद
लसिथ मलिंगा विकेट लेने के बाद

लीड्स में खेले गए आसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर किया और इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 20 रनों से हराया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सिर्फ 232 रन ही बनाए और इंग्लैंड की टीम रन बनाकर 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लसिथ मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किए। लहिरू थिरिमाने और मिलिंदा श्रीवर्दने की जगह अविष्का फर्नान्डो और जीवन मेंडिस को मौका दिया गया। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 3 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने और कुसल परेरा का विकेट गंवा दिया। यहां से इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे अविष्का फर्नान्डो ने मोर्चा संभाला और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 49 रनों की तेज पारी खेली। फर्नान्डो 62 के स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। कुसल मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया। जब यह साझेदारी खतरनाक नजर आ रही थी, तभी आदिल रशीद ने 30वें ओवर में लगातार दो गेंदों में मेंडिस और जीवन मेंडिस (0) का विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेजा।

मैथ्यूज ने इसके बाद धनंजय डी सिल्वा के साथ 13.5 ओवरों में सिर्फ 57 रनों की साझेदारी की, इस बीच मैथ्यूज ने 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सिल्वा ने भी 47 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही बनाए और 190 के स्कोर पर वो आउट हो गए। श्रीलंका ने 46वें ओवर में 200 का स्कोर पार किया, इसी ओवर में आर्चर ने थिसारा परेरा (2) का विकेट चटकाया। 47वें और 49वें ओवर में इसुरु उदाना (6) और लसिथ मलिंगा (1) को आउट किया। मैथ्यूज ने अंत में 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 85 रन बनाए। श्रीलंका ने अंतिम 10 ओवर में सिर्फ 61 रन ही बनाए और इसी वजह से टीम का स्कोर 232-9 ही हो सका।इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3, तो आदिल रशीद ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया।

233 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, लसिथ मलिंगा ने दोनों ही सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) और जेम्स विंस (14) को 26 के स्कोर तक आउट कर दिया था। इसके बाद जो रूट ने पहले कप्तान इयोन मॉर्गन (21) के साथ 47 और फिर बेन स्टोक्स के साथ 54 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में लाने का प्रयास किया। रूट ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन लसिथ मलिंगा ने लगातार ओवरों में पहले रूट और फिर जोस बटलर (10) का विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को मैच में वापसी कराई। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा ने दो ओवरों में मोइन अली (16), क्रिस वोक्स (2) और आदिल रशीद (1) के विकेट लेते हुए इंग्लैंड का स्कोर 178-8 कर दिया।

दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। स्टोक्स ने लगातार छक्के लगाते हुए 46 ओवर में टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया। स्टोक्स (82*) ने शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन प्रदीप ने वुड के रूप में आखिरी विकेट लेकर श्रीलंका को जीत दिलाई।

श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने 4, धनंजय डी सिल्वा ने 3 और इसुरु उदाना ने 2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 232-9 (एंजेलो मैथ्यूज- 85*, मार्क वुड- 3/40)

इंग्लैंड: 212 (बेन स्टोक्स- 82*, लसिथ मलिंगा- 4/43)

मैच हाईलाइट

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links