क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड में चल रहा है और कई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले लगभग हर देश के कुछ खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें थी और सबने उम्मीद की थी कि ये खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, विश्व कप शुरु होने के लगभग तीन हफ्ते बाद यदि देखा जाए तो कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है।
आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने विश्व कप में अपने अब तक के प्रदर्शन से सबको निराश किया है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 5 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं
#5 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला से इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अब तक का उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अमला ने वॉर्म-अप मैच में अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनर गेम में जोफ्रा ऑर्चर की गेंद उनके सिर पर लगी जिसके बाद से उनकी बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है।
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले अमला को सबसे तेज 8,000 वनडे रन पूरे करने करने के लिए चार पारियों में मात्र 90 रनों करी जरूरत थी, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अमला इस विश्व कप में चार मैचों में केवल 66 रन ही बना सके हैं जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली हुई 83 गेंदों में 41 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।