वर्ल्ड कप 2019: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अबतक सबसे ज़्यादा निराश किया

Neeraj
राशिद खान
राशिद खान

क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड में चल रहा है और कई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले लगभग हर देश के कुछ खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें थी और सबने उम्मीद की थी कि ये खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, विश्व कप शुरु होने के लगभग तीन हफ्ते बाद यदि देखा जाए तो कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है।

आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने विश्व कप में अपने अब तक के प्रदर्शन से सबको निराश किया है।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 5 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

#5 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

South Africa v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
South Africa v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला से इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अब तक का उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अमला ने वॉर्म-अप मैच में अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनर गेम में जोफ्रा ऑर्चर की गेंद उनके सिर पर लगी जिसके बाद से उनकी बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है।

वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले अमला को सबसे तेज 8,000 वनडे रन पूरे करने करने के लिए चार पारियों में मात्र 90 रनों करी जरूरत थी, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अमला इस विश्व कप में चार मैचों में केवल 66 रन ही बना सके हैं जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली हुई 83 गेंदों में 41 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4 उस्मान ख्वाज़ा (ऑस्ट्रेलिया)

Australia v West Indies - ICC Cricket World Cup 2019
Australia v West Indies - ICC Cricket World Cup 2019

उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले काफी शानदार फॉर्म में चल रहे थे और उनसे इस विश्व कप में काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, ख्वाजा के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास अच्छा नहीं गया है। एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ की तिकड़ी लगातार रनों का अंबार लगा रही है तो वहीं ख्वाजा का बल्ला कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में ख्वाजा ने मात्र 98 रन बनाए है जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत के खिलाफ बनाया गया 39 गेंदों में 42 रन है।

#3 राशिद खान ( अफगानिस्तान)

South Africa v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
South Africa v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

राशिद खान को टी-20 लीग्स का वर्तमान समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। इस साल आईपीएल में राशिद ने 15 मैचों में 17 विकेट झटके थे और संकेत दिया था कि वह वर्ल्ड कप में भी अपना जौहर दिखाने को बेताब हैं। हालांकि, राशिद के लिए यह वर्ल्ड कप बुरे सपने की तरह बीत रहा है।

आज इंग्लैंड के खिलाफ राशिद ने मात्र 9 ओवरों में ही 110 रन लुटा दिए और वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी की। वर्ल्ड कप 2019 में राशिद ने 5 मैचों की 4 पारियों में केवल 3 विकेट हासिल किए है।

राशिद से इस तरह के खराब प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी।

#2 एंजेलो मैथ्यूज ( श्रीलंका)

Sri Lanka v South Africa – ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up
Sri Lanka v South Africa – ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up

श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बेहद खराब स्थिति से गुजर रही है और ऐसे में उनके सीनियर खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देने की जरूरत है। श्रीलंका ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज को सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में चुना था।

मलिंगा ने तो अपने चयन को सही ठहराया, लेकिन मैथ्यूज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहले दो मैचों में तो मैथ्यूज लगातार शून्य पर आउट हुए और संकट में फंसी टीम को निकालने की बजाय खुद वापस चलते बने।

तीसरे मैच में मैथ्यूज ने सकारात्मक शुरुआत तो की, लेकिन 9 रनों पर ही एक बार फिर अपना विकेट गंवा बैठे। मैथ्यूज का प्रदर्शन इसलिए भी ज़्यादा शर्मनाक है क्योंकि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना गया था और यही कारण है कि उन्होंने वर्ल्ड कप में एक ओवर की भी गेंंदबाजी नहीं की है।

#1 शोएब मलिक ( पाकिस्तान)

Australia v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
Australia v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

पाकिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में शोएब मलिक को सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में चुना था। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में मलिक सबसे ज़्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मलिक को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लिया गया था, लेकिन उन पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ज़्यादा थी।

मलिक ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश करते हुए 3 मैचों में मात्र 8 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ पहली गेंद पर ही आउट होने के बाद से मलिक की खूब फजीहत हुई है। पाकिस्तान के लिए 287 वनडे खेल चुके मलिक पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications