World Cup 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैं नर्वस था-डेविड वॉर्नर

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप में बेहतरीन अर्धशतक लगाकर धमाकेदार वापसी की। वार्नर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 114 गेंद पर 8 चौकों के साथ नाबाद 89 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया। वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग विवाद में लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार वापसी की। हालांकि वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में थोड़ा नर्वस थे और ये बात उन्होंने खुद कबूल की है।

“मैन ऑफ द मैच’’का अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा कि ये टीम के लिए एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज के मैच के दौरान में थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था। हालांकि जब कप्तान आरोन फिंच ने शुरुआत में तेजी से रन बनाना शुरू किया तो मैं निश्चिंत हो गया। वॉर्नर ने कहा कि जिस तरह से मैंने शुरुआत की, उस तरह मुझे बल्‍लेबाजी के दौरान अपने पैरों के सही मूवमेंट और सिर को स्थिर करके खेलने के लिए समय की आवश्यकता थी। इसका कारण ये है कि मैंने पिछले पिछले एक साल से केवल टी 20 क्रिकेट ही खेला था। इसलिए मुझे क्रीज पर थोड़ा समय बिताने की जरूरत थी।

गौरतलब है कि शनिवार को हुए मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवरों में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 34.5 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वॉर्नर का पहले ही मैच में रन बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा संकेत है। आगे चलकर वे दूसरी टीमों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links