विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हो जाएंगे। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए नजर डालते हैं भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर जो मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में उतर सकती है:
#ओपनर्स: रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा इस विश्व कप के दौरान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान होने के नाते उन्होंने इस विश्व कप में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है और शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित भारत की तरफ से इस विश्व कप में 647 रन बना चुके हैं, जिसमें शानदार पांच शतक भी शामिल हैं। उन्होंने कुमार संगकारा के एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ कर अपने नाम कर लिया है।
केएल राहुल को इस विश्व कप में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने इस काम को बखूबी निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने ओपनर के तौर पर इस विश्व कप में कुछ शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल के ठीक पहले श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर भारत की चिंताओं को कम कर दिया है।
यह भी पढ़ें: तीन खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
रोहित और राहुल ओपनर्स के तौर पर इस विश्व कप में भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं। दोनों ने भारत के लिए विश्व कप में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा। दोनों इस विश्व कप में एक दूसरे के खेल का लुत्फ उठा रहे हैं। भारत यही चाहेगा कि यह दोनों सेमीफाइनल में भारत को एक अच्छी शुरुआत दें, जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाये।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।