पाकिस्तान अब तक भारत से विश्वकप में हुई पराजय को भूल नहीं पाया है। रह-रहकर कहीं न कहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों और लोगों की टीस बाहर आ रही है। भारत को हमेशा अपना कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानने वाले पाकिस्तान की ओर से एक हैरत करने वाला बयान सामने आया है। यह बयान दिया है पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत विश्वकप में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जानबूझकर हारना चाहेगा, ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न पहुंच सके। उन्होंने वर्ल्डकप के सभी मैच भी फिक्स बताए हैं।
एक चैनल से बातचीत के दौरान बासित अली ने कहा कि क्रिकेट अब अनिश्चितताओं का खेल नहीं रहा है। इसमें सबकुछ फिक्स हो गया है। भारत पाकिस्तान से डरती है। वो चाहती है कि कहीं उसका मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में हमसे न पड़ जाए इसलिए वह जानबूझकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच हार सकती है। ऐसा होता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल भरा हो जाएगा। यही नहीं, बासित अली ने इशारों-इशारों में पूरे विश्वकप को ही फिक्स बता दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 1992 के विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनने वाली पाकिस्तान टीम से इसलिए हार गई थी, ताकी वह सेमीफाइनल अपनी जमीन पर खेल सके।
टीम इंडिया के खिलाफ ऊटपटांग बयान देने और पूरे विश्वकप पर फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले बासित अली खुद भी फिक्सिंग में फंस चुके हैं। इस वजह से उनका करियर बेहद छोटा रहा है। मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद बासित को 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था। उन्होंने अपने करियर में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।