वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के बाहर हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस के सामने काफी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। भारतीय समर्थकों ने लॉर्ड्स में भारतीय टीम के खेलने की उम्मीद पर फाइनल के लिए हजारों टिकट पहले से ही खरीद लिए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर नॉकआउट कर दिया और अब हजारों टिकट भारतीय फैंस के पास हैं।
फाइनल मुकाबले में स्टैंड खाली ना रह जाएं इस डर से अब न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भारतीय समर्थकों से अपील की है कि यदि वे फाइनल मैच देखने के लिए नहीं आना चाहते हैं तो अपने टिकटों को ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से बेच दें।
नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रिय भारतीय क्रिकेट फैंस। यदि आप फाइनल मुकाबला देखने के लिए नहीं आना चाहते हैं तो उदार बनिए और अपने टिकटों को ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से बेच दीजिए। मुझे पता है कि यह ज़्यादा मुनाफा कमाने का साधन हो सकता है, लेकिन सभी क्रिकेट फैंस को आने का मौका दीजिए ना कि केवल धनी लोगों को।"
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में इन 3 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की निगाहें
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रिटर्न पॉलिसी निकाली थी जिसमें यदि फैंस अपने टिकट को वापस करते हैं तो उन्हें पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
IANS से बात करते हुुए एक सीनियर ICC ऑफिशियल ने कहा था कि यह टिकटों को ब्लैक में बेचने पर रोक लगाने के लिए उठाया गया कदम था जैसा कि खास तौर से नॉक आउट मुकाबलों में होता है।
फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी कहा है कि वह उम्मीद करते हैं भारतीय फैंस उनसे खफा नहीं होंगे और फाइनल में उन्हें 1.4 बिलियन समर्थकों का सपोर्ट मिलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।