लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराते हुए करारी शिकस्त दी और अंक तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया। ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 244-9 का स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उनके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है। एलेक्स कैरी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए कॉलिन मुनरो और मैट हैनरी की जगह हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही औऱ 5वें ओवर में 15 के स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 9वें और 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (16) और स्टीव स्मिथ (5) के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट भी 46 गंवा दिए।
यहां से उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों की छोटी साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन जेम्स नीशम ने अपने लगातार दो ओवर में पहले स्टोइनिस (21) और फिर ग्लेन मैक्सवेल (1) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 92-5 कर दिया। ख्वाजा ने एलेक्स कैरी के साथ 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और स्कोर 200 के करीब लेकर गए। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैरी 71 रन बनाकर आउट हुए। अंत में ख्वाजा 88 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। बोल्ट ने इसके बाद लगातार गेंदों पर मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरनडॉर्फ का विकेट लेकर वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी हैट्रिक ली। बोल्ट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं। कंगारू टीम ने अंतिम 10 ओवर में 55 रन ही बना पाई और 50 ओवर के बाद टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। कमिंस 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 लॉकी फर्ग्यूसन और जेम्स नीशम ने दो-दो, कप्तान केन विलियमसन ने एक विकेट लिया।
244 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 42 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से रॉस टेलर और केन विलियमसन ने 55 रनों की साझेदारी कर टीम को आगे लेकर गए। लेकिन 97 के स्कोर पर विलियमसन (40) के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी लड़ख़ड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। टेलर (30) और लाथम (14) को शुरुआत मिली, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए। अंत में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई। सैंटनर अंतिम बल्लेबाज के रूप में 16 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5, जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2, नाथन लायन, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 243-9 (उस्मान ख्वाजा- 88)
न्यूजीलैंड: 157 (केन विलियमसन- 40)
मैच हाईलाइट: