World Cup 2019, SL vs SA: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 35वें मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। श्रीलंका के 6 मैचों में 6 अंक हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उन्हें ये मैच जीतना हर हाल में जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन उनके लिए ये सम्मान की लड़ाई होगी।

आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 28 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कहां खेला जायेगा?

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच रिवर साइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान शुरूआत में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है।

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप का ये पहला मुकाबला होगा। यहां पर 17 मैचों में से सिर्फ 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। चुंकि यहां पर अभी तक एक भी मैच खेला नहीं गया है। इसलिए पिच के मिजाज को परखने के लिए भी पहले फील्डिंग करना ज्यादा सही रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरू उदाना, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, लुंगी एन्गिडी और कगिसो रबाडा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links