#1. इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीका
इमरान ताहिर 2011 से दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। भले ही उनका करियर देरी से शुरू हुआ, वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे सफल लेग-स्पिनर बनकर उभरे। 40 साल की उम्र में भी उनकी गेंदबाजी की निरंतरता और सटीकता खराब नहीं हुई थी। अपनी हैरतअंगेज स्पिन-गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले ताहिर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 5-विकेट-हॉल लिया है।
104 एकदिवसीय पारियों में ताहिर ने 173 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में भी 3 बार 5 से अधिक तथा 7 बार 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।20 मैच के छोटे से टेस्ट कैरियर में ताहिर के नाम 57 विकेट है और 38 टी20आई में उन्होंने 63 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड कप के बाद तुरंत बाद उन्होंने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।