इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए एक यादगार मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड की यह चौथी जीत है और अब वो अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने काफी निराश किया, उन्होंने अपने 9 ओवर में 110 लुटा दिए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और 71 गेदों में 148 रन बनाकर इतिहास रचा।
इयोन मॉर्गन के तूफानी शतक के बाद काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, साथ ही में राशिद खान का भी काफी मजाक बना। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:
(क्या पारी थी। एक समय जब इंग्लैंड की टीम थोड़ा धीमा नजर आ रही थी, उस समय उन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया। खास पारी, जिसमें छक्कों की कमी नहीं थी। )
(इयोन मॉर्गन ने क्या अद्भुत पारी खेली, 17 छक्के।)
(कमर में तकलीफ के बाद भी 17 छक्के। अफगानिस्तान ने अभी तक हालातों के हिसाब से खुद को नहीं ढाला है।)
(आखिकार पिच कैसी बनी है?बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस देखने को मिलना चाहिए। जब यह संतुलन नहीं देखने को नहीं मिलता, तो बुरा लगता है। राशिद खान के मैच में आंकड़े हैरान करने वाले हैं।)
(यह इंग्लैंड और इयोन मॉर्गन के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा वॉर्मअप मैच साबित हो रहा है। दोनों ही टीमें अपनी फॉर्म के हिसाब से खेल रही हैं।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं