लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 221 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की इस हार के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इसको लेकर ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने लिखा ' जब मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को पहली गेंद फेंकी तो वे स्क्वायर लेग की तरफ चले गए। इससे मुझे एहसास हो रहा है कि इंग्लैंड को अगले हफ्तों में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उम्मीद है कि ऐसा ना हो, लेकिन मैंने किसी भी कप्तान को नहीं देखा जो इस तरह की कमजोरी को उजागर करे।'The England captain stepping to square leg when Starc bowled his first delivery to him made me think England could have a little problem over the next week or so. I hope not, but I’ve not seen a captain show such a weakness for a while...— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 25, 2019इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा ' ऑस्ट्रेलिया ने सभी विभागों में अच्छा खेल दिखाया। जेसन बेहरनडॉर्फ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।Australia too good in all departments today ... The selection of Behrendorff a master stroke ... #CWC19 #OnOn— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 25, 2019पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा ' इंग्लैंड को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन दो टीमों में से किसी एक को हराना होगा, जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच हारी नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया को एक जबरदस्त जीत पर बधाई।'England will now have to defeat atleast one of the two unbeaten teams in the tournament so far to qualify for the semi-finals. What a turnaround it’s been for them. Congratulations Australia on a wonderful win. ##EngvAus— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 25, 2019एक फैन ने कुछ इस तरह इंग्लैंड की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी:#ICCWorldCup2019 #ENGvAUS Sri Lanka, Pakistan and Bangladesh watching England lose pic.twitter.com/3qpW4RlmBI— Sir Yuzvendra (parody) (@SirYuzvendra) June 25, 2019एक यूजर ने लिखा ' ऑस्ट्रेलिया उस छात्र की तरह है जो साल भर पढ़ाई ना करने के बावजूद एग्जाम में टॉप करता है, जबकि इंग्लैंड पूरे साल पढ़ने के बावजूद फेल हो जाता है।'"Australia is like that student who doesn't study for whole year and get top in exam ! "" England is like that student who studies for whole year and gets nothing in exam " * It's not coming home * 🤣#ENGvAUS #AUSvENG— tweeteshwar 🤚 (@Shariph19) June 25, 2019एक यूजर ने लिखा कि भारत और इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तानी भारत को सपोर्ट करेंगे। ये 1947 जैसा लग रहा है।So in the #INDvENG match, Pakistanis would be supporting India? This is like 1947 again.#ENGvAUS— Gabbbar (@GabbbarSingh) June 25, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।