आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।
श्रीलंका की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर टीम की काफी आलोचना हुई और जमकर निशाना साधा गया। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के बाद किसने क्या कहा:
(न्यूजीलैंड ने मैच में एक भी कदम गलत नहीं रखा, श्रीलंका का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत तीन एकतरफा मुकाबलों से हुई है। कुछ नजदीकी मुकाबलों की जरूरत है। )
(श्रीलंका की टीम को अपने प्रदर्शन से काफी निराश होना चाहिए। हालांकि सवाल यह उठता है कि उन्हें यहां से उठाएगा कौन?)
(दूसरा लगातार मुकाबला जहां पूरे मैच को मिलाकर भी 50 ओवर देखने को नहीं मिले हैं)
(न्यूजीलैंड vs श्रीलंका की जगह मैं न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड्स का मैच देखना पसंद करूंगा। आखिर क्यों ऐसी टीमें विश्व कप खेलती रहती है? फॉर्मेट को छोटा करके 4-6 कर देना चाहिए। हमेशा एसोसिएट टीमें ही बाहर क्यों रहे?)
(वर्ल्ड कप में एक और एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 33.5 ओवर श्रेष रहते करारी शिकस्त दी। इस साल के वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी फीकी रही है।)
(ऐसा लग रहा है कि एशियन टीम इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सकती हैं। अब देखना है कि इंडिया का प्रदर्श किस तरह का रहेगा।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं