इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने 1992 विश्व कप के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली बार सेमीफाइनल में हार मिली है। इंग्लैंड की जीत में जेसन रॉय ने अहम योगदान दिया और तूफानी पारी ने जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि वो अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए।
इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने और कुमार धर्मसेना के गलत फैसले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(इंग्लैंड को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के लिए बधाई। लॉर्ड्स में एक बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है, जहां हमें नया चैंपियन मिलेगा।)
(जरा सोचिए कि वर्ल्ड कप जीत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में क्या-क्या बदलाव ला सकती है। दोनों टीमों को बधाई।)
(आखिरकार हमें नए वर्ल्ड चैंपियन देखने को मिलने वाले हैं। इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्श किया और अब लॉर्ड्स की तैयारी।)
(एक और खिलाड़ी खराब अंपायरिंग का शिकार हुआ, लेकिन आईसीसी इसका दोष भी टीम को ही देगी कि उन्होंने अपना रिव्यू खराब कर दिया। क्या अब अंपायर से बहस करने के कारण जेसन रॉय को सजा मिलेगी यह फिर अंपायर को गलत फैसला के लिए सजा दी जाएगी।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं