वर्ल्ड कप 2019: AUS  vs BAN मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े 

Ankit
डेविड वॉर्नर और मुशफिकुर रहीम
डेविड वॉर्नर और मुशफिकुर रहीम

विश्व कप का 26वां मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर के 166 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 381 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 102* रनों की पारी खेली। डेविड वॉर्नर को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

अंक तालिका :

अंक तालिका
अंक तालिका

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 अंक बटोरे और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा किया। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश हारकर पांचवे स्थान पर है। दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड है। भारतीय टीम 7 अंको के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर रसिक सलाम पर लगा दो साल का बैन

सर्वाधिक रन :

सर्वाधिक रन
सर्वाधिक रन

डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेली। वॉर्नर के नाम अब 6 मैचों में 447 रन हो गए हैं और वह इस सूची में पहले पायदान पर आ गए हैं। शाकिब अल हसन के नाम 4 मैचों में 425 रन हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः आरोन फिंच, जो रूट और रोहित शर्मा हैं।

सर्वाधिक विकेट:

सर्वाधिक विकेट
सर्वाधिक विकेट

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लिए। अब स्टार्क के नाम 6 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मोहम्मद आमिर और जोफ्रा आर्चर हैं। इस सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma