विश्व कप का 27वां मैच मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 85 रनों की पारी के बदौलत 9 विकेट पर 232 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड 212 रनों पर ही सिमट गई। बेन स्टोक्स 82 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंका ने 2 अंक बटोरे और अंक तालिका में पांचवे स्थान पर कब्ज़ा किया। वहीं दूसरी तरफ अपना मैच हारकर इंग्लैंड अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस सूची में दूसरे पायदान पर न्यूज़ीलैंड है, जबकि भारतीय टीम 7 अंको के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: अभ्यास के दौरान विजय शंकर को लगी चोट
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली। उनके नाम अब 6 मैचों में 424 रन हो गए हैं। रूट इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वॉर्नर के नाम 6 मैचों में 447 रन हैं और वह इस सूची में पहले पायदान पर हैं। शाकिब अल हसन के नाम 5 मैचों में 425 रन हैं और वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में आरोन फिंच चौथे जबकि रोहित शर्मा पांचवे स्थान पर हैं।
जोफ्रा आर्चर ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लिए। उनके नाम अब 6 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं। आर्चर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मिचेल स्टार्क और मोहम्मद आमिर हैं। इस सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।