वर्ल्ड कप 2019: WI vs ENG मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े

England v West Indies - ICC Cricket World Cup 2019
England v West Indies - ICC Cricket World Cup 2019

वर्ल्ड कप 2019 का 19वां मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के जो रुट ने बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी प्रदर्शन की बदौलत वे मैन ऑफ द मैच भी बने।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवरों में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 33.1 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 5 खिलाड़ी जो शायद एक भी मैच न खेल पाएं

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से कई अनोखी चीज देखने को मिली। सलामी बल्लेबाजी करने जो रुट आए और तीसरे नंबर पर गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने आए और चौथे स्थान पर बेन स्टोक्स मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया।

अंक तालिका:

Enter caption
Enter caption

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड को 2 अंक प्राप्त हुए, इसी के साथ वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।

सर्वाधिक रन:

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

सलामी बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के जो रुट ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

सर्वाधिक विकेट:

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ वे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस मौजूद हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pritam Sharma