हेडिंग्ले, लीड्स में इस विश्व कप का 42वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन, शाई होप और एविन लुईस ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की ओर से दौलत जादरान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम खिल के 86 रनों की पारी के बावजूद 288 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज़ की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। शाई होप को 77 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इस मैच के परिणाम से दोनों ही टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। जहां वेस्टइंडीज 5 अंको के साथ 9वें स्थान पर रही दूसरी तरफ अफगानिस्तान बिना कोई मैच जीते अंक तालिका में दसवें और अंतिम पायदान पर रही। ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
रोहित शर्मा 544 रनों के साथ इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में 542 रनो के साथ शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।
मिचेल स्टार्क 24 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके ठीक बाद जोफ्रा आर्चर 17 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है। लोकी फर्ग्यूसन 17 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें:क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
सर्वाधिक छक्के
इस सूची में शीर्ष पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। उनके नाम 9 मैचों में 22 छक्के हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर आरोन फिंच हैं, उनके नाम 18 छक्के हैं। गेल के नाम 12 छक्के हैं, वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 12 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
Published 05 Jul 2019, 11:11 IST