विश्व कप का 43वां मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इमाम उल हक की 100 रनों की पारी की बदौलत 315/9 रनों का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
जवाब में बांग्लादेश 44.1 ओवरों में ही 221 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की और से शाहीन शाह अफरीदी ने 35 रन देकर छह विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया।
इस मैच के परिणाम से दोनों ही टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। जहां पाकिस्तान 11 अंको के साथ पांचवें स्थान पर रही, दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपना सफर 7 अंको के साथ सातवें पायदान पर खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों की पारी खेली। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शाकिब 606 रनो के साथ पहले स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 544 रनों के साथ इस समय दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
मुस्ताफिजुर रहमान ने 5 विकेट झटके। उनके नाम अब 20 विकेट हैं और वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी ने 6 विकेट लिए। वह 16 विकटों के साथ छठे पायदान पर हैं।
मिचेल स्टार्क 24 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें:अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट
सर्वाधिक छक्के
इस सूची में शीर्ष पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। उनके नाम 9 मैचों में 22 छक्के हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर आरोन फिंच हैं, उनके नाम 18 छक्के हैं। गेल के नाम 12 छक्के हैं, वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 12 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।