चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज़ की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये।श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सर्वाधिक 104 रन बनाए।
जवाब में निकोलस पूरन(118) के बेहतरीन शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 315/9 का स्कोर ही बना सकी। अविष्का फर्नांडो को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
श्रीलंका के इस जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज नौवें पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
इस सूची के शीर्ष दो स्थानों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कब्जा है। डेविड वॉर्नर 516 रनों के साथ पहले जबकि आरोन फिंच 504 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए। उनके नाम अब 6 मैचों में 440 रन हो गए हैं। रोहित अब सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली ने बर्मिंघम में 66 रनों की पारी खेली। कोहली इस सूची में 382 रनों के साथ 7वें स्थान पर हैं।
लसिथ मलिंगा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट लिए। वह इस सूची में 12 विकेटों के साथ 10वें स्थान पर है।
मिचेल स्टार्क 24 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लोकी फर्ग्यूसन 17 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें:संजय बांगर ने भुवनेश्वर कुमार की चोट पर दिया अहम अपडेट
सर्वाधिक छक्के
इस सूची में शीर्ष पर इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। उनके नाम 8 मैचों में 22 छक्के हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर आरोन फिंच हैं, उनके नाम 18 छक्के हैं। गेल के नाम 12 छक्के हैं, वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं