इंग्लैंड में चल रह क्रिकेट विश्व कप 2019 अपने रोमांचक मुकाबलों और फाइनल जीतने वाली टीम के लिए तो याद किया जाएगा लेकिन इस विश्वकप मे एक और रिकॉर्ड बना है। दरअसल इस बार के विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश के कारण रद्द होने का रिकॉर्ड बना है। वहीं अब भारत और अफगानिस्तान के मैच से पहले भी मौसम की भविष्यवाणी सामने आई है।
अगर हालिया मौसम रिपोर्ट की मानें तो भारत और अफगानिस्तान के आने वाले मैच पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। दर्शक इस मैच का आनंद बखूबी उठा सकेंगे। बताते चलें कि भारत का अगला मुकाबला शनिवार को साउथैम्पटन में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। जिसमें मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है।
इस बार के विश्व कप की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई थी लेकिन उसके बाद बारिश ने दर्शकों को काफी निराश किया था। जिसकी वजह से इस बार के विश्वकप में बारिश के कारण सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का रिकॉर्ड बन गया है। वहीं अगर भारत के इस टूर्नामेंट में सफर की बात करें, तो भारत ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019: भारत अगले मैच में टीम में कर सकता है दो बड़े बदलाव
इस मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी करारी मात दी और न्यूजीलैंड के साथ होने वाला अगला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद हुए भारत पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का साया था लेकिन यह मैच भी भारत 89 रन से जीत गया था।
वहीं अब अगला मुकाबला भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जोकि अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता भी नहीं खोल सकी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।