#2. बाबर आज़म:
बाबर आज़म पाकिस्तान की बल्लेबाजी के सबसे बड़े सितारे हैं। अगर भारत को उनके खिलाफ जल्द ही सफलता मिल जाए तो वे मैच में अपनी पकड़ बना सकते हैं। वे वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्हें इंग्लैंड की पिचों का अच्छा ज्ञान है साथ ही उनके पास कई तरह के शॉट भी हैं।
यह भी पढ़ें: कप 2019: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं
रणनीति: भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ थोड़ा फुल लेंथ और थोड़ा वाइड लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए, जिसके बाद वे थर्ड मैन की ओर शॉट लगाकर फंस सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में 10 प्रतिशत रन थर्ड मैन एरिया में खेलकर ही बनाए हैं। इसके अलावा बाउंसर गेंद उनके लिए कारगर साबित हो सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे नाथन कुल्टर-नाइल की बाउंसर गेंद पर ही आउट हुए थे। उनकेे लिए पिच की एक तरफ ही गेंदबाजी करना कारगर हो सकता है।