विश्वकप को लेकर भविष्यवाणियों का दौर जारी है। जिस तरह से विश्वकप आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर तस्वीर भी साफ होती जा रही है। भारत ने पाकिस्तान को चौथे मुकाबले में पराजित करने के बाद एक बार फिर विश्वकप जीतने के इरादों को जाहिर कर दिया है। वहीं, मेजबान इंग्लैंड अपने ऑलओवर प्रदर्शन के चलते सबकी चहेती टीम बनी हुई। पूरे टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड का अब तक जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसने उन्हें विश्वकप का प्रबल दावेदार बना दिया है। अब युवराज सिंह भी यही बात दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार देशों की टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। साथ ही यह बताया है कि भारत और इंग्लैंड इस बार विश्वकप के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
सिक्सर किंग ने कहा कि इस बार भारत और इंग्लैंड के पास बेहतरीन मौका है लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को कभी दरकिनार नहीं कर सकते हैं। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में कोई एक टीम उभरकर आ सकती है। जिस तरह से भारत और इंग्लैंड प्रदर्शन कर रहे हैं, उस लिहाज से ये टीमें विश्वकप जीत सकती हैं। पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड को हरा दिया है इसलिए मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि, भारत से हारने के बाद उसकी चुनौतियां बदल गई हैं। मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच ही वर्ल्डकप 2019 का खिताबी मुकाबला होगा।
पहले आईपीएल टीम के प्लेइंग इलेवन में न शामिल करने और फिर विश्वकप से बाहर होने के बाद हाल ही में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कहा जा रहा है कि अब वह विदेश टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज सिंह ने अपने संन्यास के दौरान कई खुलासे किए और कई करने का वादा कर गए। उनके संन्यास लेने के बाद फैंस निराश नजर आ रहे हैं। युवराज इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंडर-19 विश्वकप, टी-20 विश्वकप और वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनके नाम पर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।