भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच अक्सर तुलना होती है। वहीं कई सारे दिग्गजों का ये भी मानना है कि विराट कोहली काफी आगे हैं और बाबर आजम को अभी लंबा सफर तय करना है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक बाबर आजम के सफर की अभी शुरुआत हुई है, जबकि विराट कोहली काफी कुछ हासिल कर चुके हैं।
विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना क्रिकेट में कई बार होती है। पाकिस्तान के कई दिग्गज विराट और बाबर के बीच तुलना करते हैं। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का मानना है कि विराट कोहली ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं क्योंकि वे कई सालों से खेल रहे हैं और अपने करियर में उन्होंने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं बाबर आजम को भी कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने बेहतर बताया है।
बाबर आजम अभी विराट कोहली के करीब भी नहीं हैं - आकाश चोपड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में जब बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए तब उनके ऊपर काफी सवाल उठे कि टीम की जरूरत के समय बाबर आजम बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर आजम को पूरी दुनिया मानती है। पाकिस्तान के लोग उन्हें किंग कहते हैं। वे कई बार कहते हैं कि बाबर आजम, विराट कोहली से भी बेहतर हैं। इस समय तो वो नहीं हैं। वो विराट कोहली के करीब भी नहीं हैं। मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं क्योंकि बाबर आजम का सफर अभी शुरु हुआ है और विराट कोहली पहले ही वहां तक पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि बाबर आजम अभी विराट कोहली के लेवल तक नहीं पहुंच पाए हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक कोहली अपने आपको तीनों ही फॉर्मेट में साबित कर चुके हैं, जबकि बाबर आजम को अभी भी अपने आपको साबित करना है।