ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जिस तरह से पाकिस्तानी फील्डर्स ने कैच ड्रॉप किए, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के उसामा मीरा ने शुरु में ही डेविड वॉर्नर का कैच ड्रॉप कर दिया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब आप इस तरह के कैच ड्रॉप करेंगे तो फिर उसका नुकसान तो उठाना ही पड़ेगा।
पाकिस्तान टीम की फील्डिंग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अच्छी नहीं रही। उसामा मीर ने शुरुआत में ही डेविड वॉर्नर का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया और इसके बाद वॉर्नर ने जबरदस्त पारी खेल दी। इसके बाद स्टीव स्मिथ का कैच भी कप्तान बाबर आजम ने ड्रॉप किया। यही वजह रही कि कंगारू टीम ने इतना ज्यादा बड़ा स्कोर बना दिया।
डेविड वॉर्नर का कैच नहीं मैच था - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक डेविड वॉर्नर का कैच ड्रॉप करना पाकिस्तान को काफी महंगा पड़ गया। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
उप कप्तान शादाब खान को बाहर करके उसामा मीर को खिलाया गया। वो खेले तो जरूर लेकिन कैच ड्रॉप कर दिया। ये कैच नहीं मैच था, क्योंकि ये डेविड वॉर्नर का कैच था। उसामा मीर ने एक लड्डू सा कैच ड्रॉप किया और जब आप इस तरह का कैच ड्रॉप करेंगे तो फिर लड्डू खाने को नहीं मिलेगा। वॉर्नर ने 150 से ज्यादा रन बनाए। उन्हें एक या दो मौके और मिले। पहले उसामा मीर ने कैच ड्रॉप किया औ उसके बाद पूरी टीम ने कहा कि हम भी आपकी गेंद पर कैच ड्रॉप करेंगे क्योंकि आपको एहसास होना चाहिए कि आपने कितनी बड़ी गलती की है।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में मैराथन पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया और इसी वजह से टीम ने आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।