World Cup 2023 : भारत के लिए नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को करनी चाहिए बल्लेबाजी, पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला सुझाव 

India Australia Cricket
India Australia Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत को आने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cu 2023) के शुरुआती आधे भाग में नंबर-4 की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बजाय इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका देना चाहिए।

पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक, बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते इशान नंबर-4 की भूमिका पर ज्यादा बेहतर साबित होंगे और बीच के ओवर्स में स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा,

"यह देखना होगा कि नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी कर सकता है। मेरे ख्याल से इसके लिए श्रेयस अय्यर और इशान किशन के बीच टॉस हो सकता है। मुझे लगता है कि भारत को इशान किशन को मौका देना चाहिए। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और जब बल्लेबाजी करने आएंगे, तब स्पिनर्स की गेंदबाजी शुरू होगी। वह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, खासतौर पर इस टूर्नामेंट के शुरुआती आधे भाग में।"

अब नंबर-4 के कई दावेदार

आपको बता दें कि पिछले महीने खत्म हुए एशिया कप से पहले तक नंबर-4 की पोजीशन भारत के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब इस पोजीशन के लिए भारत के पास श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और इशान किशन का भी विकल्प है।

अय्यर ने काफी समय तक नंबर-4 पर अच्छा किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-3 पर शतक लगाकर अपनी अच्छी फॉर्म का सबूत भी दिया। केएल राहुल ने वापसी के बाद से नंबर-4 पर कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इशान का भी हालिया फॉर्म ठीक रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम में एशिया कप के ग्रुप मैच में 82 रनों की बढ़िया पारी खेली थी।

ऐसे में भारत के पास विकल्पों की कमी नहीं है और अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज को नंबर-4 की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Quick Links