IPL की वजह से मैंने पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की...डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद का किया जिक्र

India Cricket WCup
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सफेद गेंद की क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को दिया है। वॉर्नर के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा था और यही वजह रही कि वो पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले में इतनी बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे।

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और नौ छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 350 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ये वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

मैंने SRH की तरफ से खेलते हुए काफी कुछ सीखा था - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने बैटिंग की कई बारीकियां सीखी थीं। वॉर्नर ने मैच के बाद कहा,

टी20 क्रिकेट की वजह से मैंने सीखा कि कैसे गियर शिफ्ट करना है, खासकर आईपीएल में ये चीज काफी देखने को मिली थी। जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहा था तो काफी कुछ सीखा था कि जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा टाइम आपके पास होता है। मुझे लगता है कि इस तरह की पिचों पर खेलते हुए अगर आप अपने आपको थोड़ा टाइम देंगे तो फिर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। मैंने आज यही महसूस किया।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतने में कामयाब रही। कंगारू टीम ने एक जबरदस्त जीत हासिल की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now