बाबर आजम के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद फैंस ने क्यों कहा "थैंक्यू गौतम गंभीर" ?

India Cricket WCup
बाबर आजम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पाकिस्तान टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी लेकिन वो 14 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। खास बात ये है कि बाबर आजम के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद फैंस गौतम गंभीर को शुक्रिया कह रहे हैं।

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि बाबर आज़म के लिए आगामी वर्ल्ड कप काफी अच्छा हो सकता है। गंभीर ने कहा था,

बाबर आज़म इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मैंने ऐसे बहुत सारे खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास बल्लेबाजी करने के लिए काफी टाइम होता है। मुझे लगता है रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट भी उनमें से एक हैं, लेकिन बाबर आज़म के पास एक अलग स्तर की काबिलियत है।"

बाबर आजम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वहीं बाबर आजम के परफॉर्मेंस की बात करें तो अभी तक वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वो जरूरत के समय बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसी वजह से उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

थैंक्यू गौतम गंभीर।
बाबर आजम का हाइप vs परफॉर्मेंस
बाबर आजम 29 साल के हैं। माना जा रहा है कि वो अपने पीक पर हैं लेकिन जब भी मैं उन्हें बैटिंग करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो काफी मध्यस्थ बल्लेबाज हैं।
बाबर आजम एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन वो महान प्लेयर्स के आस-पास नहीं हैं। पाकिस्तानी भी ये बात जानते हैं लेकिन वो मानने को तैयार नहीं होते हैं।
बाबर आजम की सबसे बड़ी उपलब्धि विराट कोहली के साथ तुलना किया जाना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now