टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की जबरदस्त पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह की पारी इस मुकाबले में खेली है, उससे आने वाले युवा क्रिकेटर काफी सीख लेंगे। गंभीर के मुताबिक फिटनेस का रोल काफी अहम हो जाता है और विराट कोहली काफी फिट हैं।
दरअसल 200 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने सिर्फ दो रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की पारी खेली। हालांकि विराट कोहली को शुरु में ही एक जीवनदान मिल गया। मिचेल मार्श ने उनका आसान सा कैच टपका दिया था और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
विराट कोहली से युवा क्रिकेटर्स सीख लेंगे - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली की इस पारी से युवा क्रिकेटर्स को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जब आप दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दें तो फिर जाकर हिट नहीं कर सकते हैं। आपको सबसे पहले उस दबाव को हटाना होगा और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करनी होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि ये युवा क्रिकेटर विराट कोहली से काफी कुछ सीख हासिल करेंगे। विराट कोहली इसी वजह से इतनी निंरतरता से रन बना रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में जितने भी युवा खिलाड़ी हैं उन सबको फिटनेस की अहमियत पता चली होगी। विकेटों के बीच दौड़ और स्ट्राइट रोटेट करना काफी अहम है। टी20 क्रिकेट आने के बाद नए क्रिकेटर्स केवल बड़े शॉट्स ही खेलना चाहते हैं और स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान नहीं देते हैं।